19 Aug 2025
PHOTO: Instagram @usha__nadkarni
'पवित्र रिश्ता' फेम उषा नाडकर्णी को लोग प्यार से उषा ताई कहकर भी बुलाते हैं. आज उषा ताई के पास घर और दौलत सब है, लेकिन सबकुछ होते हुए भी वो तन्हा हैं.
PHOTO: Instagram @usha__nadkarni
एक्ट्रेस कर्नाटक की रहने वाली हैं. एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने कर्नाटक छोड़ मुंबई में घर बसाया. शादी हुई और उससे एक बेटा भी है.
PHOTO: Instagram @usha__nadkarni
शादी और बच्चा होने के बावजूद उषा ताई ने अपने करियर को पहले रखा. उन्होंने बेटे की जिम्मेदारी अपनी मां-भाई को सौंप दी.
PHOTO: Instagram @usha__nadkarni
उषा ताई करियर बनाने में बिजी रहीं और धीरे-धीरे उनका बेटा उनसे दूर होता गया. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी तन्हाई को लेकर बात की है.
PHOTO: Instagram @usha__nadkarni
वो कहती हैं- मेरा बेटा शादीशुदा है, उसे एक बेटा है, लेकिन वो मेरे भाई के घर पर रहता है. मेरा छोटा भाई था, जो अब इस दुनिया में नहीं है. मैं 40 साल से अकेले रह रही हूं.
PHOTO: Instagram @usha__nadkarni
'आदत हो गई. जरा भी डर नहीं लगता है. पहले डर लगता था. लेकिन अब आदत हो गई. मरते वक्त कोई आता है हाथ देने को कि आ तू मर रही है. ऐसा नहीं होता है ना.'
PHOTO: Instagram @usha__nadkarni
'कोई नींद में जाता है. कोई चलते-चलते गिरता है. कोई हॉस्पिटल में मरता है. क्या मालूम कि कोई कैसे मरेगा. मुझे जरा भी डर नहीं लगता. नींद में भी गई. बाजू वाले सोचेंगे बुड्ढी ने दरवाजा नहीं खोला.'
PHOTO: Instagram @usha__nadkarni
उषा ताई कहती हैं कि उनके परिवार में उनका बेटा है, पोता है और भांजी है. लेकिन फिर भी वो अकेले रहती हैं. उन्होंने कहा कि मैं मरते दम तक काम करना चाहती हूं.
PHOTO: Instagram @usha__nadkarni
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि काम करते-करते मरूं, तो मस्त. घर में सोते-सोते मरने से अच्छा है कि काम करते-करते मरूं. एक आर्टिस्ट को वही लगेगा.
PHOTO: Instagram @usha__nadkarni