21 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

क्या आप भी हैं 'तारक मेहता के जेठालाल', अगर हां तो आप जरूर करते होंगे ये 8 चीजें

क्या आप भी है जेठालाल?

कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल हम सभी के फेवरेट हैं. जेठालाल की हरकतें देखकर अक्सर ही दर्शक लोटपोट होते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आपकी बहुत-सी हरकतें जेठालाल से मिलती हैं.

हम बता रहे हैं 8 निशानियां जो बताती हैं कि आप भी जेठालाल जैसे हैं. पहला- अगर आपको जलेबी फाफड़ा पसंद है. तो आप और जेठालाल सेम-सेम हैं.

आप चाय पीने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. अपने परिवार के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं, तो आप जेठालाल हैं.

अगर आप भी अपने काम को समय से करना भूल जाते हैं और भूल जाते हैं कि काम की डेडलाइन क्या थी, तो आप अपनी जिंदगी के जेठालाल हैं.

आपके डांस मूव्स दूसरों से एकदम अलग हैं और आपको सुबह जल्दी उठने में दिक्कत होती है. तो भी आप जेठालाल ही हैं.

आपका इस दुनिया में एक ही दोस्त है, जिसे आप अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात बताते हैं, तो आप जेठालाल हैं.

इन सात के अलावा एक और बात जो आपको जेठालाल बनाती है वो है आपका क्रश. अगर आप भी जेठालाल की तरह किसी बबीता जी के दीवाने हैं, तो फिर आप जेठालाल से अलग नहीं हैं.

तो आपकी जेठालाल से कितनी आदतें मिलती है? क्या आप अपनी जिंदगी के जेठालाल है?