प्रत्युषा बनर्जी, सिद्धार्थ शुक्ला और अब शेफाली... 'BB' के इन कंटेस्टेंट्स के जाने से लगा फैन्स को 'धक्का'

28 June 2025

Credit: @shefalijariwala/@realsidharthshukla/@iamprats

भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शो में से एक 'बिग बॉस' ने हमेशा ऑडियंस को एंटरटेनमेंट की फुल डोज दी है. इस शो ने कई कंटेस्टेंट को अलग पहचान भी दी.

'बिग बॉस' के सितारों का निधन

Credit: @BiggBoss

लेकिन इस शो में कुछ ऐसे सितारे भी रहे जिनकी अचानक हुई मौत ने फैंस को झकझोर दिया. उन्हीं में अब एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का नाम भी जुड़ गया है.

Credit: @shefalijariwala

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के कार्डिएक अरेस्ट (हार्ट अटैक) से हुए निधन की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है. वो सिर्फ 42 साल की थीं.

Credit: @shefalijariwala

वहीं शेफाली से पहले 8 पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं, जिनके अचानक निधन ने फैंस को चौंका दिया था.

Credit: @shefalijariwala

'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 2021 में महज 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. उनके निधन से इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि उनके फैंस को भी तगड़ा झटका लगा था.

Credit: @realsidharthshukla

'बिग बॉस 7' की कंटेस्टेंट रहीं प्रत्युषा बनर्जी ने 2016 में महज 24 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया था. टीवी एक्ट्रेस रहीं प्रत्युषा बनर्जी के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था.  

Credit:@iamprats

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बिग बॉस के तीसरे सीजन में दिखाई दिए थे. राजू श्रीवास्तव का निधन साल 2022 में हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. उस समय राजू 58 साल के थे.

Credit: @rajusrivastavaofficial

बिग बॉस के सीजन 2 से फेमस होने वाली जेड गुडी का साल 2009 में निधन हो गया था. उस समय वो महज 27 साल की थीं. जानकारी के मुताबिक वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही थीं.

Credit: @thejadegoodymemorialpage

'बिग बॉस 14' की कंटेस्टेंट और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का 2023 में सिर्फ 42 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनकी अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया था.

Credit: @sonali_loves_forever

'बिग बॉस 10' के  कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम् ने भी शो में खूब सुर्खियां बटोरी थी. स्वामी ओम ने अचानक ही 2021 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जानकारी के मुताबकि वो कोरोना से पीड़ित थे.

Credit: @swamiom_official

बिग बॉस मलयालम सीजन 1 के कंटेस्टेंट रहे सोमदास चट्टन्नूर ने 2021 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. जानकारी के मुताबिक उनका निधन कोरोना वायरस की वजह से हुआ था.

Credit: @somadas7548

कन्नड़ एक्ट्रेस और बिग बॉस कन्नड़ की पूर्व कंटेस्टेंट जयश्री रमैया ने आत्महत्या कर ली थी.  जयश्री रमैया बिग बॉस सीजन 3 की कंटेस्टेंट थीं. बता दें कि डिप्रेशन के चलते उन्होंने ये कदम उठाया था.

Credit:@jayashreeeej