3 JUNE 2025
Credit: Instagram
पवित्र रिश्ता शो को 16 साल पूरे हो गए हैं. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अंकिता लोखंडे ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी.
इसमें उषा नाडकर्णी भी शामिल हुईं. अंकिता और उषा ने शो से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया. अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर वे इमोशनल भी हुए.
इस दौरान उषा ने अपना दर्द भी साझा किया. बताया कि उम्र की इस दहलीज पर घर पर अकेले रहने में उन्हें डर लगता है.
अपना दुख बयां करते हुए वो कहती हैं- घर में अकेली हूं ना, डर लगता है मैं गिरूंगी, किसी को मालूम भी नहीं पड़ेगा.
मेरे भाई का पिछले साल 30 जून को निधन हो गया था. मुझे जब किसी चीज की जरूरत या परेशानी होती थी, वो तुरंत मेरे पास दौड़कर आता था.
लेकिन अब मैं किसे बताऊंगी अपनी चिंता के बारे में? उषा की बातें सुनकर अंकिता और विक्की इमोशनल हो गए थे.
अंकिता ने कहा कि वो स्ट्रॉन्ग लेडी हैं, सालों से अकेली रह रही हैं. अंकिता ने बताया कि पापा के गुजरने के बाद उनकी मां भी अकेली पड़ गई थीं.
उषा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी 1970 में रविंद्र नाडकर्णी से शादी हुई थी. लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा नहीं चला. दोनों का एक बेटा है.
उषा शूटिंग में बिजी रहती थीं. इसलिए उनके बेटे का ख्याल पहले मां ने रखा. फिर भाई-भाभी ने उनके बेटे का पालन पोषण किया.