16 JULY 2025
Photo: Instagram @ikabirbedi
कबीर बेदी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में शुमार हैं. लेकिन फिल्मों से ज्यादा वो अपनी 4 शादियों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहे.
Credit: Credit name
Photo: Instagram @ikabirbedi
लेकिन चारों शादियों में कबीर बेदी की पहली शादी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी, क्योंकि 70 के दशक में वो एक्स वाइफ प्रोतिमा संग ओपन मैरिज में थे. उस दौर के लिए ये बहुत बड़ी बात थी.
Credit: Credit name
Photo: Instagram @ikabirbedi
अब सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में कबीर बेदी ने पहली पत्नी संग अपनी ओपन मैरिज पर बात की. उन्होंने बताया कि वो और प्रोतिमा दोनों ही शादी बचाना चाहते थे.
Credit: Credit name
Photo: Instagram @ikabirbedi
शादी में रहकर दोनों ही किसी और को डेट कर रहे थे. लेकिन ओपन मैरिज भी उनके रिश्ते को बचा नहीं पाई. अंत में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.
Credit: Credit name
Photo: Instagram @ikabirbedi
कबीर बेदी बोले- प्रोतिमा और मैंने शादी की थी. हमारे बच्चे भी हुए. हमारा 7 साल का लंबा रिश्ता था.
Credit: Credit name
Photo: Instagram @ikabirbedi
'लेकिन गुजरते वक्त के साथ हमारे रिश्ते में प्रॉब्लम्स आने लगीं. फिर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की वजह से हमारे बीच ऐसी स्थिति बन गई थी कि अगर हमें शादी जारी रखनी थी, तो हमारे पास ओपन मैरिज ही एक रास्ता बचा था.'
Credit: Credit name
Photo: Instagram @ikabirbedi
'लेकिन यह एक्सपेरिमेंट भी हमारे रिश्ते को बचा नहीं पाया. हमें फिर अलग होना पड़ा.'
Credit: Credit name
Photo: Instagram @ikabirbedi
कबीर बेदी ने आगे कहा- पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स से मुझे फर्क पड़ता था. मैंने उम्मीद की थी कि यह बात मुझे परेशान नहीं करेगी, लेकिन मुझे फर्क पड़ा.
Credit: Credit name
Photo: Instagram @ikabirbedi
'ओपन मैरिज में रहना बहुत खास किस्म के लोगों के बस की बात है, मगर हम उनमें से नहीं थे. हमने सोचा था कि ये हम कर लेंगे. हमने लगा था यह फ्री लव और खुलेपन का जमाना है. '
Credit: Credit name
Photo: Instagram @ikabirbedi
'हमें लगा था कि हमारी नॉर्मल शादी नहीं चल पाएगी, तो ओपन मैरिज में रहते हैं. लेकिन ये चीज भी काम नहीं आई.'
Credit: Credit name
Photo: Instagram @ikabirbedi