15 JULY 2025
Photo: Instagram @ikabirbedi
कबीर बेदी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. लेकिन फिर भी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वो पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे.
Photo: Instagram @ikabirbedi
कबीर बेदी ने 1 या 2 नहीं, बल्कि 4 शादियां रचाई हैं. ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि चौथी शादी के चलते कबीर के बेटी पूजा बेदी संग रिश्ते बिगड़ गए थे. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि प्रॉपर्टी की वजह से बाप-बेटी के रिश्ते में दूरियां आई हैं.
Photo: Instagram @ikabirbedi
कबीर बेदी ने अब खुद ही बेटी पूजा बेदी संग अपने रिश्ते में आई दरार की वजह बताई है. सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में कबीर बेदी ने कहा- हर रिश्ते में कभी न कभी दिक्कत आती है.
Photo: Instagram @ikabirbedi
'मैं प्रॉब्लम की वजह रिपीट नहीं करना चाहता. हालांकि, हमारे बीच कुछ गलतफहमियां हो गई थीं. उसकी कुछ चीजों से मुझे दुख पहुंचा था, मेरी कुछ चीजों से उसे (पूजा बेदी) को दुख पहुंचा होगा.'
Photo: Instagram @ikabirbedi
'अहम बात ये है कि 2-3 साल तक हम अलग रहे. हमारे बीच टेंशन रही. लेकिन अब वो खत्म हो गई है. बाप और बेटी के बीच का रिश्ता अब स्ट्रॉन्ग है. हमारे बीच एक दूसरे के लिए बहुत प्यार और इज्जत है.'
Photo: Instagram @ikabirbedi
कबीर बेदी से आगे पूछा गया कि क्या उनकी चौथी शादी की वजह से बेटी संग उनके रिश्ते में दूरियां आई थीं? इसपर एक्टर बोले- जो भी वजह थी, अब उसमें नहीं पड़ते हैं.
Photo: Instagram @ikabirbedi
'परवीन दोसांझ ( कबीर बेदी की चौथी पत्नी) ही सिर्फ दूरियों की वजह नहीं थीं. कई दूसरे भी कारण थे, जिनकी वजह से हमारे बीच दूरियां आ गई थीं. '
Photo: Instagram @ikabirbedi
'बाप-बेटी के रिश्ते में कई दूसरी गलतफहमियां आ गई थीं, जिनका परवीन से कुछ लेना-देना नहीं था.'
Photo: Instagram @ikabirbedi
'खुशी की बात ये है कि अब सब कुछ ठीक हो चुका है. मैं अपनी बेटी पूजा से बहुत प्यार करता हूं. परवीन से भी मुझे प्यार है.'
Photo: Instagram @ikabirbedi