17 AUG 2025
Photo: Instagram @usha__nadkarni
उषा नाडकर्णी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्हें शो 'पवित्र रिश्ता' से घर-घर में तगड़ी पहचान मिली.
Photo: Mr. Faisu Youtube Screengrab
उषा नाडकर्णी 78 साल की हैं. मगर इस उम्र में भी वो काम कर रही हैं. कुछ वक्त पहले ही एक्ट्रेस कुकिंग रियलिटी शो 'मास्टरशेफ' में दिखाई दी थीं.
Photo: Instagram @usha__nadkarni
वहीं, अब उषा ने सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख के यूट्यूब शो में शिरकत की और इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले.
Photo: Mr. Faisu Youtube Screengrab
मिस्टर फैजू ने उषा ताई से पूछा कि उन्हें 'पवित्र रिश्ता' शो कैसे मिला था? उषा ताई ने बताया कि उस वक्त वो एक मराठी आर्टिस्ट थीं. उनके पास काम नहीं था. तब उन्हें शो के ऑडिशन के लिए कॉल आया था.
Photo: Mr. Faisu Youtube Screengrab
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया गया था. मगर उन्हें काफी कम अमाउंट ऑफर हुआ था.
Photo: Instagram @usha__nadkarni
उषा ताई ने बताया कि मराठी आर्टिस्ट को ज्यादा फीस नहीं मिलती थी. कभी-कभी तो उन्हें सिर्फ 8 से 10 हजार रुपये ही मिलते थे.
Photo: Instagram @usha__nadkarni
उषा बोलीं- मराठी लोगों का काम बोलता है. मगर उन्हें उतने पैसे नहीं मिलते. बुरा लगता है.
Photo: Instagram @usha__nadkarni
एक्ट्रेस ने अपने मुश्किल दिनों को भी याद किया. उषा ने बताया कि घर की सारी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी. उन्हें घर के सभी लोगों का ध्यान रखना पड़ता था.
Photo: Instagram @usha__nadkarni
एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त ने उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाया. उन्होंने उस दौरान कई चीजें सीखीं. उषा ताई की बातें सुन मिस्टर फैजू काफी इंप्रेस दिखे. उन्होंने उषा ताई के जज्बे की तारीफ की.
Photo: Mr. Faisu Youtube Screengrab