21 Apr 2025
Credit: Instagram
उषा नंदकर्णी टीवी इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. उन्हें 'पवित्र रिश्ता' शो से घर-घर में खास पहचान मिली है.
हाल ही में उषा नंदकर्णी कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में नजर आईं. 78 की उम्र में भी वो खूब काम कर रही हैं. उनकी जर्नी शानदार रही है.
मगर इस मुकाम पर पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने काफी मुश्किलें झेलीं. कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में उषा नंदकर्णी ने अपने स्ट्रगल के दिनों पर बात की है.
उषा नंदकर्णी ने बताया कि 18-19 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनने को लेकर उनकी मां ने उन्हें घर से निकाल दिया था, जबकि पिता ने उनकी पिटाई की थी.
उषा नंदकर्णी बोलीं- पापा को इतनी प्रॉब्लम नहीं थी. पर मां को अच्छा नहीं लगता था. वो टीचर थीं ना.
मां का कहना था कि नाटक में एक टाइम नहीं होता...कभी भी आते-जाते रहते हैं. एक दिन मां ने मेरे सारे कपड़े उठाकर बाहर फेंक दिए और कहा- ड्रामा करना है तो हमारे घर से निकल जा.
मैं भी उस वक्त गुस्से में थी. मैंने अपने सारे कपड़े उठाए, बाहर जाकर एक बैग खरीदा, फिर कपड़े भरे और अपनी सहेली के घर चली गई, जो मेरे साथ काम करती थी. पापा फिर मुझे ऑफिस में ढूंढने आए थे. तब मैं 18-19 साल की थी.
उषा नंदकर्णी ने अपने टीनएजर्स का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर द्वारा ऑर्गेनाइज गणपति सेलिब्रेशन में डांस किया था तो उनके पिता को पसंद नहीं आया था.
एक्ट्रेस बोलीं- पापा मुझे वहां से ढूंढ कर मार के घर ले आते थे. बहुत पिटाई की है पापा ने.