78 साल की एक्ट्रेस के नहीं बच्चे, शादीशुदा होकर भी क्यों नहीं बनी मां? बोलीं- इतनी हिम्मत... 

17 June 

Credit: Instagram

एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने 1990 में फिल्ममेकर कुकू कोहली संग शादी की थी. लेकिन इतने सालों बाद भी उनका कोई बच्चा नहीं है.

क्यों मां नहीं बनीं अरुणा?

अरुणा ने लेहरें को दिए इंटरव्यू में इसकी वजह बताई है. उनके मुताबिक, वो अपने पिता की दूसरी पत्नी से हुई बेटी हैं.

उनके पिता ने दो बार शादी की थी. उनके पति की पहली पत्नी के बच्चे नहीं हो सके, इसलिए उन्होंने दूसरी शादी की और अरुणा का जन्म हुआ था.

अरुणा ने कहा- ये सब मुझे पसंद नहीं था. मुझे लगता था कल को मेरे बच्चे वो ही सिचुएशन को फेस ना करें.

आजकल तो शादी नहीं भी हुई तो आप बच्चा कर सकते हो. नीना गुप्ता जी को देखकर मुझे लगता था उनमें कितनी हिम्मत है.

मुझे में वो हिम्मत नहीं थी. मैं नहीं चाहती थी मेरा बच्चा ऐसी चीजों को फेस करे. एक बच्चे का दिमाग काफी चीजों से होकर गुजरता है.

अरुणा ने बताया कि उन्हें बच्चे के बगैर चल जाएगा लेकिन वो कभी नहीं चाहेंगी उनके बच्चे को कोई तकलीफ हो.

अरुणा ने कहा कि उन्होंने शादी से पहले कुकू को छोड़ने की काफी कोशिश की थी. किसी और से शादी करने की ठानी, लेकिन कुकू ने ऐसा होने नहीं दिया था.

मालूम हो, अरुणा को जब कुकू से प्यार हुआ था वो पहले से शादीशुदा थे. एक्ट्रेस भी कुकू से पहले शादीशुदा महमूद के प्यार में थीं.

अरुणा उनसे शादी करना चाहती थीं, लेकिन महमूद पत्नी को छोड़कर अरुणा संग शादी करने को तैयार नहीं थे. इसलिए उनका रिश्ता टूटा.