18 JUNE 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस अरुणा ईरानी इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
मगर वर्क लाइफ के साथ एक्ट्रेस की लव लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही. दरअसल, एक्ट्रेस ने शादीशुदा फिल्ममेकर संग घर बसाया था, जिसकी वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अरुणा ईरानी फिल्ममेकर कुकू कोहली से मिली थीं. सेट पर दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई और फिर उनका रिश्ता प्यार में बदल गया.
अरुणा ने सीक्रेटली फिल्ममेकर कुकू कोहली से 40 की उम्र में गुपचुप शादी रचा ली थी. खास बात ये है कि जब अरुणा ईरानी ने कूकू कोहली से शादी रचाई थी, तब वो पहले से ही शादीशुदा थे.
एक दफा न्यूज एजेंसी संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा था कि किसी को नहीं पता था कि उन्होंने कुकू कोहली से शादी कर ली है. वो कभी इस बारे में बात नहीं करती थीं.
एक पुराने इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने बताया था कि कुकू कोहली की पहली पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी. उन दोनों की शादी के बाद फिल्ममेकर की पहली पत्नी का निधन हो गया था.
एक्ट्रेस का ये भी कहना था कि फिल्ममेकर संग उनके रिश्ते से किसी को भी दुख नहीं पहुंचा था. कुकू कोहली की पहली पत्नी के निधन के बाद ही उन्हें फिल्ममेकर संग अपनी शादी पर बात करने की हिम्मत मिली थी.
बता दें कि जब शादीशुदा फिल्ममेकर संग अरुणा ईरानी के रिश्ते में होने की खबर बाहर आई तो लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. उन्हें होमब्रेकर का टैग दिया गया.
इन आरोपों पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था- ये पत्नियां हमेशा दूसरी औरत को गाली देती हैं. मैं किसी को खुश रखने के लिए जिम्मेदार नहीं हूं, ये आपके पति की जिम्मेदारी है, तो उन्हीं से सवाल करिए.
एक्ट्रेस ने आगे कहा था- मैंने कोई घर तोड़ने के लिए अफेयर नहीं किया. ये बस हो गया. एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि शादी के बाद उन्होंने बच्चे पैदा नहीं किए, क्योंकि वो नहीं चाहती थीं कि उनके बच्चों से कोई सवाल-जवाब करे.