8 April 2024
Credit: Social Media
अरुणा ईरानी हिंदी सिनेमा की एक आइकॉनिक एक्ट्रेस हैं. फिल्मों में उनके दमदार किरदार हमेशा चर्चा में रहे.
हालांकि, अरुणा ईरानी ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रखा. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पति कुकू कोहली संग अपने रिश्ते पर बात की.
बता दें कि अरुणा ईरानी के पति कुकू कोहली एक बड़े डायरेक्टर भी हैं. एक्ट्रेस ने उनके साथ अपनी शादी को सालों तक छिपाकर रखा था. अब उन्होंने इसका कारण बताया है.
ZOOM को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- मैंने अपनी शादी के बारे में किसी को भी नहीं बताया था, क्योंकि मेरे पति पहले से शादीशुदा थे.
मुझे नहीं पता कि कहां से स्टूपिड खबरें उड़ी थीं कि मुझे उनकी पहली शादी के बारे में नहीं पता.
उनकी पहली पत्नी बच्चों के साथ सेट पर आया करती थीं. मुझे उनकी शादी के बारे में पता था. मेरे लिए भी ये फैसला काफी मुश्किल था. लेकिन किसी तरह हमारी शादी हो गई.
शादी के बाद अरुणा ईरानी मां नहीं बनीं. इस बारे में उन्होंने कहा- बच्चे पैदा ना करना हमारे लिए सही फैसला नहीं था. लेकिन उन्होंने (कुकू कोहली ने) मुझसे शादी करने के लिए दुनिया से लड़ाई की थी.
बता दें कि अरुणा ईरानी ने कुकू कोहली से साल 1990 में शादी रचाई थी. शादी के समय एक्ट्रेस की उम्र 40 साल से ज्यादा की थी.
एक पुराने इंटरव्यू में अरुणा ने ये भी बताया था कि जब उन्होंने कुकू कोहली से शादी की थी, तब उनकी पहला पत्नी से तलाक नहीं हुआ था.