77 साल की मुमताज, जवां दिखने के लिए हर 4 महीने में लेती हैं फेस फिलर्स, बोलीं- सर्जरी...

3 July 2025

Credit: Mumtaz

वेतरन एक्ट्रेस मुमताज, 77 साल की हैं. और आज भी काफी यंग और खूबसूरत लगती हैं. इसके पीछे कई वजहें हैं. 60-70 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली मुमताज, फेस फिलर्स लेती हैं. 

मुमताज लेती हैं फेस फिलर्स

सिर्फ इतनी ही नहीं, वो रोज एक घंटा एक्सरसाइज करती हैं. तरीके से डायट लेती हैं. उनका मानना है कि अगर वर्कआउट नहीं करेंगी तो वो खूबसूरत नहीं दिख पाएंगी. 

बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में मुमताज ने कहा- मैं शाम में 7 बजे खाना खा लेती हूं. एक घंटा वर्कआउट करती हूं और प्रॉपर डायट लेती हूं. 

ग्रेसफुली एज करने के पीछे कुछ वजहें रही हैं. मैं कभी फेसलिफ्ट्स इस्तेमाल नहीं किए, लेकिन जब मैं बहुत थका हुआ महसूस करती हूं तो मैं फेस के दोनों तरफ फिलर्स लेती हूं. 

उससे चल जाता है 1-2 महीना. हर 4 महीने में मैं फेस फिलर्स ले लेती हूं. अभी तक तो मुझे प्लास्टिक सर्जरी करवाने की जरूरत नहीं पड़ी है. 

पर हां, अगर आपको लगता है कि आपकी खूबसूरती में कुछ कमी लग रही है तो उसे सर्जरी से ठीक करवा सकते हैं. फीचर्स बदलना कोई क्राइम नहीं है. 

हर किसी को खूबसूरत और यंग दिखने का मन होता है. अगर मुझे भी लगता है कि प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत है तो मैं इसे कराने से पीछे नहीं हटूंगी.

खूबसूरत दिखने के लिए मुझे लगता है हर किसी को ये करवाना चाहिए. वर्कफ्रंट की बात करें तो मुमताज को आखिरी बार साल 1990 में फिल्म 'आंधियां' में देखा गया था. उसके बाद से मुमताज पर्दे से गायब हैं.