हिंदी फिल्म जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकीं मुमताज ने जब इंडस्ट्री में शुरुआत की थी तो उन्हें बी ग्रेड एक्ट्रेस का टैग मिला था.
हाल ही में DawnNews संग बातचीत में मुमताज ने खुलासा किया. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे बी ग्रेड एक्ट्रेस का टैग मिला, क्योंकि मैंने शुरुआत में बहुत सारे छोटे-छोटे रोल्स किए.
"मेहमूद साहब के साथ मैंने कॉमेडी भी की. मैं बस आंखें बंद करती थी और काम करती थी. सोचती थी कि बाकी सब भगवान के हाथ में है."
"फिल्म इंडस्ट्री में मेरी शुरुआत अच्छी नहीं रही. मैं उन हीरोज को ब्लेम नहीं करूंगी, जिन्होंने मेरे साथ काम करने से इनकार किया. क्योंकि हर कोई सक्सेस की सीढ़ी चढ़ना चाहता था."
"फिर एक दिन मेहमूद साहब ने दिलीप कुमार को मेरा एक सीन दिखाया. और उनसे पूछा कि क्या वो मेरे साथ 'राम और श्याम' में काम करना चाहेंगे."
"दिलीप साहब ने हामी भरी और उन्होंने मेरे साथ फिल्म की. कहा कि ये लड़की अच्छी है अपने काम में. दिलीप साहब बहुत ही डाउन टू अर्थ इंसान थे."
"पर दिलीप साहब और मुझमें उस समय उम्र का बहुत गैप था. ऐसे में मेहमूद साहब के सामने हम दोनों को साथ में कास्ट करने का चैलेंज आया. पर दिलीप साहब ने कहा कि लड़की की हाइट, ब्यूटी अच्छी है, कर सकते हैं साथ काम."