Source: Instagram 23 Feb 2023

75 की उम्र में मुमताज का इंटेंस वर्कआउट, फैन्स बोले- कहीं 25 की न लगने लगें आप!

75 में किलर है मुमताज का स्वैग

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज आज भी अपने किलर एटीट्यूड से फैंस के दिल जीत रही हैं. 

मुमताज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना डेब्यू किया है. तब से वो लगातार फैंस को अपने पोस्ट्स के इंप्रेस कर रही हैं. 

75 साल की मुमताज ने अब अपना वर्कआउट वीडियो शेयर करके लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. 

मुमताज 75 साल की उम्र में जिम में इंटेंस वर्कआउट कर रही हैं. एक्ट्रेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं होगा. 

75 साल की मुमताज अपनी फिटनेस से यंग जनरेशन को टक्कर दे रही हैं. उनका टोंड फिगर किलर है. 

उम्र के इस पड़ाव पर भी एक्ट्रेस की खूबसूरती और चेहरे का ग्लो बरकरार है.

मुमताज का फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि इतना वर्कआउट करके कहीं 25 की ना लगने लगें.

Video Credit: Instant Bollywood

मुमताज 60-70 के दशक की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से एक बड़ा नाम कमाया है. 

Video Credit: Instant Bollywood

मुमताज ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 'फौलाद', 'डाकू मंगल सिंह' जैसी कई शानदार फिल्में की हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood