खेत में उतरीं हेमा मालिनी, तेज धूप में काटी फसल, वीडियो वायरल

12 April 2024

फोटो- हेमा मालिनी

मथुरा से हेमा मालिनी को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है. पिछले 10 सालों से हेमा ही यहां की बागडोर संभाले नजर आ रही हैं.

हेमा ने काटी फसल

उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी हेमा मालिनी को जीत हासिल होगी. यहां के लोग हेमा के काम से काफी खुश हैं. वो आम जनता से अक्सर ही मिलती भी दिखती हैं. 

हाल ही में हेमा, खेत में उतरती नजर आईं. हाथ में आरी लिए हेमा ने फसल काटी. तेज धूप होने के बावजूद हेमा मालिनी ने गांव की महिलाओं की फसल काटने में मदद की. 

इसके अलावा हेमा ने उनके साथ फोटोज भी क्लिक कराईं. वीडियो बनाए. उनके नाम पूछे और बातचीत की. हेमा ने आश्वासन दिया कि उन्होंने जो वादे किए हैं, वो पूरा करने की कोशिश करेंगी. 

बता दें कि हेमा मालिनी इस दौरान कांजीवरम साड़ी पहने नजर आईं. गोल्डन साड़ी के किनारी पर लाल रंग का बॉर्डर बना था. इसी अंदाज में उन्होंने फसल काटी. 

 कुछ दिनों पहले हेमा मालिनी, प्रेमानंद महाराज से भी मिली थीं. जहां महाराज जी ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था कि वो लोगों से मिलें और उनकी समस्याएं पूछें. 

हेमा ने कहा था कि वो कोशिश करती हैं कि लोगों से ज्यादा से ज्यादा मिल सकें. लेकिन समय ज्यादा न हो पाने के कारण वो ऐसा कम कर पाती हैं.