'हां, मैं लालची एक्टर हूं', काम मांगने में नहीं कोई शर्म, बोलीं शबाना आजमी

2 Mar 2025

Credit: Shabana Azmi

शबाना आजमी वैसे तो फिल्मों का हिस्सा रहती हैं, लेकिन किसी मूवी का हिस्सा रहना उनके लिए आसान नहीं होता. एक्ट्रेस का कहना है कि वो डायरेक्टर्स से काम मांगती हैं, तब जाकर फिल्म मिलती है. 

शबाना मांग रहीं काम

शबाना आजकल वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में नजर आ रही हैं. 74 साल की शबाना ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- मुझे इस बात में कोई शर्म नहीं कि मैं उठकर डायरेक्टर के पास जाती हूं और उनसे काम मांगती हूं.

"मैं उनसे बिना झिझक के पूछती हूं कि आप मुझे कब कास्ट करोगे? आप मुझे क्यों कास्ट नहीं करोगे? आप मुझे कास्ट नहीं कर रहे हो?"

"अगर आप मुझे कास्ट नहीं करोगे तो मैं आपके घर के बाहर धरना दे दूंगी. तब तक करूंगी, जब तक आप मेरे से परेशान नहीं हो जाते और ये नहीं कह देते कि अच्छा चलो ठीक है ले ही लेते हैं तुमको."

"मुझे कोई दिक्कत नहीं ये सब करने में या फिर काम मांगने में, क्योंकि मेरे अंदर आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा हुआ है. जब मैं डायरेक्टर से कहती हूं कि आप मुझे कास्ट क्यों नहीं कर रहे हो?"

"तो मैं उनसे साथ में ये भी कहती हूं कि अगर आप मुझे कास्ट कर लोगे तो आपको बेस्ट ही सबकुछ मिलेगा मेरे काम में. कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा काम से."