देओल खानदान के चारों बच्चों को साथ देख गदगद हुईं हेमा, बोलीं- दिक्कतें किस फैमिली...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25 August 2023

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने ब्लॉकबस्टर होकर इंडियन सिनेमा में इतिहास रच दिया है. साल 2001 में आई फिल्म 'गदरः एक प्रेम कथा' की यह सीक्वल है. 

ब्लॉकबस्टर हुई 'गदर 2'

ऑडियन्स और क्रिटिक्स दोनों की ओर से इस फिल्म को बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग सनी के बहन ईशा देओल ने भी रखी थी. 

इसमें धर्मेंद्र के चारों बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल और अहाना देओल साथ में आए थे. ईशा ने तो भाई की फिल्म की जमकर तारीफ भी की थी. 

एक ओर धर्मेंद्र सबको साथ देखकर खुश हुए थे, दूसरी ओर हेमा भी बच्चों के साथ आने पर खुश हुईं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में हेमा ने बच्चों के साथ आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा- मेरे लिए यह कुछ नया नहीं है. 

"बहुत नॉर्मल सी बात है. कई बार सभी एक साथ घर आते हैं. पर परिवार में से कोई भी इस बात को सोशल मीडिया पर नहीं डालता, इसलिए पता नहीं लगता."

"हम उन लोगों में से नहीं जो फोटोज ले और सीधा इंस्टाग्राम पर डालें. हमारे परिवार में ये चीजें नहीं हैं. न ही कोई करता है."

"हम सभी एक साथ हैं. हमेशा से रहे हैं. फैमिलीज में दिक्कतें तो होती रहती हैं, इसका मतलब ये नहीं कि हम अलग हो गए हैं."

"एक साथ बच्चे आए तो प्रेस में ये चीज छप गई. हम सभी बहुत खुश हैं. मैं भी बहुत खुश हूं."