73 की बुजुर्ग महिला ने किया आइटम डांस, लटके-झटके देख माधुरी-सुनील शेट्टी हैरान

26 JAN 2024

Credit: Instagram

डांस के सुपरहिट शो डांस दीवाने सीजन 4 का जल्द आगाज होने वाला है. फैंस 3 फरवरी से ये रियलिटी शो देख पाएंगे.

हैरान हुए माधुरी-सुनील

शो को सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित जज कर रहे हैं. ऑडिशन राउंड के वीडियोज फैंस के बीच चर्चा में बने हुए हैं.

शो में 73 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने डांस से ऐसा धमाल मचाया कि माधुरी और सुनील देखते रह गए.

कंटेस्टेंट फिल्म भूल भुलैया के गाने 'मेरे ढोलना' पर कथक परफॉर्म करती है. उनकी परफॉर्मेंस ने जजों को इंप्रेस किया.

फिर कंटेस्टेंट ने अपने दिल की बात बोली- मैं तो एक आइटम डांस करने वाली थी. लेकिन मेरी बेटी बोली मां माधुरी के सामने ऐसे ही डांस करना.

कंटेस्टेंट की बात सुन दोनों जज हैरान हो जाते हैं. फिर माधुरी और सुनील शेट्टी 73 साल की कंटेस्टेंट को आइटम डांस करने को कहते हैं.

इसके बाद जो होता है वो नजारा देखने वाला है. कंटेस्टेंट कथक कॉस्ट्यूम में 'चिकनी चमेली' गाने पर अपने किलर डांस मूव्स दिखाती है.

माधुरी और सुनील उनका डांस देख शॉक्ड हो जाते हैं. फिर कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए एक्टर ने कहा- डांस की कोई उम्र नहीं होती है.

माधुरी भी 73 साल की कंटेस्टेंट के डांस की मुरीद हो जाती हैं. फिर होस्ट भारती कंटेस्टेंट संग मिलकर डांस करती हैं.