दो शादियां करके पछताई एक्ट्रेस, जिंदगी हुई तबाह, बोली- मेरे से गलती हुई

10 Feb 2024

फोटो- जीनत अमान

70 के दशक की मॉडल-एक्ट्रेस जीनत अमान ने ग्लैमर और शोबिज की दुनिया में खूब नाम कमाया है. जीनत, फिल्म इंडस्ट्री में फैशन स्टेटमेंट और स्टाइल के लिए भी जानी जाती थीं. 

जीनत को है पछतावा

प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ जीनत की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही. जीनत ने साल 1978 में संजय खान से निकाह किया था. पर एक साल बाद दोनों अलग हो गए. 

फिर जीनत ने साल 1985 में अजहर कान से निकाह किया. पर शादी के 12 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. जीनत ने अपनी दोनों ही शादियों में बहुत कुछ झेला.

एक इंटरव्यू में जीनत ने शादी के बारे में कहा- जब मैंने मजहर से शादी की तो एक साल के अंदर-अदर मेरे मन में आ गया था कि मैंने फिर से गलती कर दी है. 

"पर क्योंकि मैंने मजहर के साथ रहना तय किया था, हर किसी के खिलाफ जाकर शादी की थी तो मुझे निभाना पड़ा. ये सोचकर कि मुझे इस शादी को चलाना होगा."

"जब मैं पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट थी तो मजहर मेरे साथ नहीं थे. मैंने पूरी प्रेग्नेंसी अकेले ही बिताई थी. वो कहीं और थे."

"फिर मैंने जब बेटे Azaan को जन्म दिया तो मैंने मजहर से अपने सेप्रेशन की बात की. पर बेटे की खातिर मैंने फिर निभाया. शादी बनाए रखने की हर कोशिश की."