72 की उम्र में 'गबरू जवान' दिखता है एक्टर, 6 पैक एब्स, डोले- शोले किए हैं मेंटेन

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

6 मई 2023

अपनी मैगनैटिक प्रेजेंस और जबरदस्त पर्सनैलिटी के लिए मशहूर एक्टर शरत सक्सेना आजकल सुर्खियों में आए हुए हैं.

शरत की फिटनेस कमाल की है

72 साल की उम्र में शरत की फिटनेस देखने लायक है. इन्हें देखकर कोई भी इनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. 

शरत, सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं. पर जब भी खुद की बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते हुए फोटो पोस्ट करते हैं, देखते ही देखते यह वायरल होने लगती है.

कुछ दिनों पहले शरत ने खुद के डोले- शोले दिखाते हुए एक फोटो पोस्ट शेयर थी.

इस फोटो को देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हुए. 72 की उम्र में सभी उन्हें 'गबरू जवान' बुला रहे हैं. 

रणधीर कपूर तो इन्हें इंडस्ट्री का 'सेक्सी' कहते हैं. इतनी चार्मिंग पर्सनैलिटी इतनी उम्र में जबरदस्त दिखती है.

बता दें कि शरत ने अनिल कपूर और सलमान खान समेत कई बड़े एक्टर्स संग काम किया है. 

'बजरंगी भाईजान' में शरत ही करीना कपूर के पिता के रोल में नजर आए थे. 

वैसे हम भी शरत की फिटनेस से काफी इंप्रेस हैं. इनका अंदाज भी गजब का नजर आता है.