सोशल मीडिया के जमाने में हर दिन किसी ना किसी सेलेब का हमशक्ल वायरल होता रहता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर रजनीकांत के डुप्लीकेट की चर्चा है.
कुछ समय पहले ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में एक शख्स ब्लू कलर की शर्ट, शॉर्ट्स और चप्पल में सड़क पर लोगों से बात करता दिख रहा है.
शख्स का हेयरस्टाइल और पहनावा बिल्कुल सुपरस्टार रजनीकांत की तरह की लग रहा है.
इसलिए वीडियो देखने के बाद लोगों के लिए ये पहचानना मुश्किल हुआ कि ये शख्स रियल रजनीकांत नहीं है.
कंफ्यूज फैंस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं- ये तो बिल्कुल रजनीकांत ही लग रहा है. दूसरे ने लिखा- यकीन नहीं होता कि ये 100 करोड़ कमाते हैं.
कई फैंस लिख रहे हैं ऐसा लग रहा है कि ये इंसान रजनीकांत को घोल कर पी गया है. कुछ लोगों ने पूछा भाई ये सुपरस्टार का हमशक्ल है कौन.
वीडियो वायरल होने के बाद रजनीकांत के हमशक्ल के बारे में ज्यादा तो पता नहीं लग पाया है. पर कमेंट सेक्शन से पता चलता है कि ये व्यक्ति कोचिन का एक चाय विक्रेता है, जो हूबहू रजनीकांत की तरह दिखने की वजह से पॉपुलर है.