बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर अपनी फिल्म द वैक्सीन वॉर को लेकर चर्चा में हैं. 12 सितंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. नान उन एक्टर्स में से हैं, जो बेबाक होकर अपनी बात कहना जानते हैं.
इसलिए कई बार वो विवादों में भी आए हैं. जितनी चर्चा उनके काम की होती है. उतनी ही बातें उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी होती आई हैं. शुरुआत उनकी लव लाइफ से करते हैं.
एक समय था जब बॉलीवुड गलियारों में नाना और मनीषा कोइराला के अफेयर के चर्चे थे. नाना, मनीषा को लेकर काफी सीरियस थे, लेकिन एक्ट्रेस को उनका पॉजेसिव होना बर्दाशत नहीं था.
कुछ वक्त तक नाना संग रिश्ते में रहने के बाद मनीषा ब्रेकअप करके उनसे अलग हो गईं.
इस बीच जब एक्टर की वाइफ नीलकांति को उनके और मनीषा के अफेयर की खबर लगी, तो वो बिना तलाक लिए ही उनसे अलग हो गईं.
मतलब एक तरफ मनीषा ने नाना का दिल तोड़ा. दूसरी ओर उनकी पत्नी के फैसले ने उनका बसा बसाया घर तोड़ दिया.
ये भी कहा जाता है कि मनीषा से ब्रेकअप के बाद वो आयशा जुल्का संग रिश्ते में थे, लेकिन वहां भी बात आगे नहीं बढ़ सकी.
नाना पाटेकर 27 साल के थे जब उन्होंने नीलकांति संग सात फेरे लिए थे. 28 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया.
एक्टर पर गमों का पहाड़ तब टूटा जब उन्हें शादी के बाद एक बेटा हुआ और ढाई साल का होने पर उसकी मौत हो गई. नाना के बेटे को जन्म से ही कई दिक्कतें थीं.
इसके बाद उन्हें एक और बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने मल्हार रखा. मल्हार पिता की तरह एक्टिंग में अपने पैर जमाना चाहता था, पर कभी उन्होंने बेटे को स्टार किड होने का फायदा नहीं दिया.
नाना का कहना था कि वो बेटे को उसकी काबिलियत पर आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं. मल्हार को प्रकाश झा के साथ काम करने का मौका मिला था.
पर उस समय नाना पाटेकर और प्रकाश झा की लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद प्रकाश ने मल्हार के साथ काम करने से मना कर दिया.
नाना क्रांतिवीर, खामोशी, यशवंत, अब तक छप्पन, अपहरण, वेलकम, राजनीति जैसी मूवीज में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.