फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
14 जनवरी 2023
46 करोड़ का मिस यूनिवर्स का क्राउन, जड़े हैं हीरे, नीलम, कौन है डिजाइनर
71वें मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन का ताज तैयार है. इस ताज को जल्द ही एक मॉडल अपने सिर पर सजाने वाली है.
हीरे-नीलम से जड़ा है ताज
फेमस लग्जरी ज्वेलर Mouawad ने इस आलीशान और बेहद खूबसूरत ताज को डिजाइन किया है.
5.75 मिलियन डॉलर यानी लगभग 46 करोड़ रुपये की कीमत वाला ये ताज हीरे और नीलम से जड़ा है.
इस बेहद जबरदस्त ताज में पेयर शेप का बड़ा-सा नीलम लगा है, जिसके चारों तरफ हीरे हैं.
इस ताज को बनाने में 108.44 कैरेट का नीलम और 48.12 कैरेट के सफेद हीरों का इस्तेमाल किया गया है.
इस ताज में नीचे की तरफ लगे नीलम 45.14 कैरेट के हैं. ताज का डिजाइन महिलाओं की मुश्किलों और ताकत की तरफ इशारा करता है.
मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की मालकिन Anne Jakapong Jakrajutatip ने भी इस ताज की तारीफ की है.
71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का फिनाले न्यू ऑरलियन्स में 14 जनवरी को होने वाला है.
Heading 2
यहां हरनाज संधु विजेता को ताज पहनाती नजर आएंगी.
Heading 2
ये भी देखें
22 साल की एक्ट्रेस ने गुपचुप की सगाई? तोड़ी चुप्पी, बोली- सच कहूं तो आखिर में सच्चाई...
कान्स से लौटीं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू
4 शादियां-कई गर्लफ्रेंड्स, प्यार में 'इमोशनल फूल' बना एक्टर, बोला- मानता हूं कि...
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल