फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
15 जनवरी 2023
मिस यूनिवर्स पेजेंट के पीछे है ये अरबपति ट्रांसजेंडर, दर्द में बीता बचपन
71वीं मिस यूनिवर्स पेजेंट का फिनाले हो गया है. मिस यूएसए ने इसे जीत लिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि ये पेजेंट करवाता कौन है?
कौन है ये अरबपति ट्रांसजेंडर?
मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन थाई बिजनेसवुमन Anne Jakkaphong Jakrajutatip करती हैं.
अक्टूबर 2022 में Anne ने IMG Worldwide से मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन को 163 करोड़ रुपये में खरीदा था.
Anne की नेट वर्थ 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वो दुनिया की तीसरी सबसे अमीर ट्रांसजेंडर महिला हैं.
43 साल की Anne का बचपन काफी मुश्किल भरा बीता था. वो बॉयज स्कूल में पढ़ीं, जहां उन्हें तंग किया गया और उनका यौन शोषण हुआ.
कम उम्र में ही उन्होंने पेट्रोल पंप पर काम करना शुरू कर दिया था. बचपन से ही खुद को लड़की मानती थीं.
Anne पढ़ने के लिए घर छोड़कर ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं. यहां उन्होंने खुद को एक महिला में बदलना शुरू किया.
वो थाईलैंड की टॉप कंटेंट मैनेजमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी JKN Global Media की सीईओ हैं.
Heading 2
Anne का एक ब्रिटिश बॉयफ्रेंड और दो प्यारे बच्चे भी हैं. सरोगेसी से उन्होंने बच्चों को पाया, जो कि बेहद मुश्किल था.
Heading 2
ये भी देखें
बेटे की सुसाइड के बाद बर्बाद हुई जिंदगी, एक्टर का छलका दर्द, बोला- मैं तबाह...
22 साल की एक्ट्रेस ने गुपचुप की सगाई? तोड़ी चुप्पी, बोली- सच कहूं तो आखिर में सच्चाई...
कान्स से लौटीं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू
Top News: उम्र में छोटी हीरोइनों संग कमल हासन का रोमांस, सारा-सिद्धांत का टूटा रिश्ता!