17 June 2024
Credit: Instagram
भजन सम्राट अनूप जलोटा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने भजनों और गजलों से दुनियाभर में फैन्स का प्यार पाया है.
71 साल की उम्र में उनके पास पैसा और पावर दोनों है, लेकिन फिर भी वो किराए के घर पर रहते हैं. जानकर हैरानी हुई ना? अब इसकी वजह भी जान लेते हैं.
अनूप जलोटा के करीबी दोस्त और सिंगर तलत अजीज ने बताया कि आखिर करोड़ों की कमाई होने के बावजूद उन्होंने अपना घर क्यों नहीं लिया है.
Filmymantra Media संग बातचीत में तलत अजीज कहते हैं कि 'अनूप जलोटा सोसायटी के बने रूल्स पर नहीं चलते हैं. उन्होंने जिंदगी को लेकर अपने खुद के रूल बनाए हैं.'
'उन्होंने मुंबई में किराए पर घर लेकर रखा है. क्या घर है, वो मतलब इतना बढ़िया कि उसे देखते रह जाओ.'
'मैंने उनसे पूछा कि किराए पर क्यों रहते हैं, तो उन्होंने कहा कि मैंने अपने सारे फ्लैट बेच दिए. एक दिन मैं दुनिया छोड़कर जाऊंगा.'
'अगर घर लिया, तो बेटा आर्यवन जो अमेरिका में रहता है, उसे घर बेचने के लिए यहां आना पड़ेगा. मैं नहीं चाहता कि मेरे जाने के बाद वो घर के झंझट में फंसे.'
मतलब अनूप जलोटा नहीं चाहते कि उनके जाने के बाद उनका बेटा अमेरिका से इंडिया आकर घर बेचने के लिए परेशान हो. इसलिए उन्होंने प्रॉपर्टी नहीं ली है.
बता दें कि अनूप जलोटा ने तीन शादियां की थीं. उनकी पहली शादी सोनाली सेठ से हुई थी. सोनाली से तलाक के बाद उन्होंने बीना भाटिया संग घर बसाया.
बीना से तलाक के बाद वो मेधा गुजराल संग शादी के बंधन में बंधे. इस शादी से उन्हें एक बेटा आर्यवन है. 2014 में बीमारी के कारण मेधा गुजराल का निधन हो गया था.