5 FEB 2024
Credit Social Media
मौसमी चटर्जी 70 के दशक की काफी पॉपुलर और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में शुमार हैं. वो अपने समय की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं.
कम ही लोग जानते हैं कि मौसमी चटर्जी ने 10 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और 15 साल की होने पर उनकी शादी हो गई थी.
Lehren को दिए एक पुराने इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने कहा था कि 17 साल की उम्र में वो मां बन गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया था- 17 में मां बनी और फिर मैंने खुद की मर्सिडीज खरीद ली थी.
उस समय मुझे सक्सेस का मतलब भी नहीं पता था. मैं बिग स्क्रीन पर अपना चेहरा देखकर खुश हो जाती थी.
मौसमी ने बताया था कि वो एक कंजर्वेटिव फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. वो किसी को बेकार में गले नहीं लगाती थीं, जिस वजह से उनके पति की फीमेल फ्रेंड्स उन्हें ताने देती थीं.
इसपर एक्ट्रेस ने कहा था- मैं किसी को बिना मतलब के हग या किस क्यों करूं? ये मेरी संस्कृति में नहीं है. पैकअप के बाद मैं नहीं चाहती थी कि कोई एक्टर मेरे शोल्डर पर हाथ भी रखे.
इसी दौरान एक्ट्रेस ने एक इंसीडेंट याद करते हुए बताया था- एक बार मेरे पति के दोस्त ने मेरी कमर पर हाथ रखने की कोशिश की थी. पर मैंने कहा- नहीं, ये मत करो.
इस पर उन्होंने जवाब दिया था- लेकिन तुम्हारा पति तो मेरी पत्नी की कमर पर हाथ रखता है. तब मैंने भी जवाब दिया- आपकी पत्नी मेरे पति को अपनी कमर पर हाथ रखने देती है, लेकिन मैं किसी को इसकी इजाजत नहीं दे सकती.
मौसमी चटर्जी की बात करें तो वो बालिका वधू, अनुराग, कच्चे धागे जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.