8 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. रेखा की अदाएं और दिलकश अंदाज पर फैंस मर मिटते हैं.
रेखा इस हफ्ते कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' में गेस्ट बनकर पहुंची थीं. शो में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा किए.
रेखा ने फिल्म सुहाग में अमिताभ बच्चन संग काम करने के अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया.
दरअसल, शो में आए एक फैन ने रेखा से सवाल किया- सुहाग फिल्म में आपने बहुत शानदार तरीके से डांडिया खेली थीं, जबकि आप साउथ इंडियन हैं, लेकिन गुजराती डांस में भी आप लाजवाब थीं. आपने ये कैसे मैनेज किया?
इस सवाल के जवाब में रेखा ने किसी का नाम लिए बिना कहा- ये सोचिए जिनके साथ मैं डांडिया खेल रही थी, वो क्या शख्स हैं.
डांडिया आती हो या ना आती हो, मगर जब सामने ऐसा शख्स आ जाता है तो खुद ही हर अंग-अंग थिरकने लगता है.
बता दें कि यहां रेखा ने अमिताभ बच्चन की तरफ इशारा किया था. रेखा ने सुहाग फिल्म के 'ओ शेरोवाली' गाने में अमिताभ बच्चन के साथ ही मंदिर में डांडिया खेली थीं.
बता दें कि सुहाग फिल्म 1979 में रिलीज हुई थी. फिल्म को मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में रेखा, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, अमजद खान, कादर खान लीड रोल में थे.