15 June 2025
Credit: Instagram
दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव का नाम इन दिनों खास वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. उनको लेकर ऐसी खबरें सामने आई थीं कि 70 साल के गोविंद 31 साल की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं.
दरअसल, एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' फिल्म से एक्टर गोविंद नामदेव के साथ एक फोटो शेयर की थी. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- प्यार उम्र और सीमा नहीं जानता है.
फोटो वायरल होने के बाद दोनों के रिश्ते में होने की खबरें आग की तरह फैल गईं. इसपर सफाई देते हुए एक्टर ने कहा था कि शिवांगी ने फिल्म के प्रमोशन के लिए ये स्टंट करने को कहा था.
एक्टर गोविंद नामदेव के इस बयान के बाद एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने किसी का नाम लिए बिना अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा था- सही कहा है किसी ने बुजुर्ग बढ़ती उम्र में सठिया जाते हैं.
एक्ट्रेस के इस बयान पर अब गोविंद नामदेव ने रिएक्ट किया है. HT संग बातचीत में एक्टर ने कहा कि एक्ट्रेस शिवांगी ने बिना फिल्म और किरदार को मैंशन किए ही फोटो शेयर की, जिससे उनकी इमेज खराब हुई है.
क्लैरिटी ना होने की वजह से लोगों को लगा कि वो सचमें डेट कर रहे हैं. एक्टर ने ये भी कहा कि वायरल फोटो के बाद उनकी पर्सनल लाइफ पर असर पड़ा है.
वहीं, एक्ट्रेस शिवांगी के कमेंट पर गोविंद नामदेव ने पलटवार करते हुए कहा- आदमी की जिस तरह की परवरिश होती है, जिस तरह के संस्कार होते हैं, वो उसी सोच का आदमी होता है, वो उसी हिसाब से अपनी लाइफ को देखता है और लोगों के साथ बिहेव करता है.
यह पूरी सिचुएशन उसी का रिफ्लेक्शन है. माफी मांगने के बजाय, जिस तरह से वो चीजों को संभाल रही है, वो उसके अपने फैसले पर निर्भर करता है. मैं ऐसे मामलों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता.
मेरा मानना है कि ऐसे व्यक्तित्व वाले लोग इस तरह से ही बिहेव करते हैं. मैं बस वही कहना चाहता था जो मुझे लगा. अगर मैं इस बात की चिंता करने लगूं कि वो या उसके जैसे लोग क्या कह रहे हैं, तो मैं अपना काम कैसे जारी रखूंगा?
खासकर तब जब मुझे पता है कि मैं सच बोल रहा हूं. मुझे सफाई देने की जरूरत नहीं लगती. वैसे भी, वो एक एक्टर से ज्यादा एक इंफ्लुएंसर है. उसके लिए इस तरह के पोस्ट करना, कमेंट करना आम बात है.