70 साल का मशहूर एक्टर, आजतक नहीं बनाया घर, बोला- मरने के बाद...

26 July 2025

Photo: Instagram @anupampkher

बॉलीवुड में अनुपम खेर ने अपने काम से काम कमाया है. आज वो इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में शामिल हैं. साल 1984 में अनुपम ने फिल्म 'सारांश' से डेब्यू किया था.

अनुपम खेर ने नहीं खरीदा घर

Photo: Instagram @anupampkher

मुंबई आए, अनुपम को 41 साल हो गए हैं, लेकिन आजतक वो अपना घर नहीं खरीद पाए. या यूं कहिए कि उन्होंने कभी घर खरीदने का सोचा ही नहीं. 

Photo: Instagram @anupampkher

अनुपम ने हाल ही में The Powerful Humans पॉडकास्ट में कहा- गौतम बुद्ध जी ने भी अपने सारे कम्फर्ट त्यागकर सिम्पल लाइफ जीना सुनिश्चित किया था. 

Photo: Instagram @anupampkher

हमें लाइफ में बहुत कम चीजें चाहिए होती हैं. एक रहने के लिए घर, गाड़ी, 1-2 लोग काम करने वाले, बस. एक घर, घर होता है. फिर वो चाहे आपका अपना हो या फिर किराए का.

Photo: Instagram @anupampkher

मेरी फिल्में अच्छा करें, मैं सिर्फ उसी को लेकर एम्बीशियस रहा हूं. मुझे कफभी नहीं लगा कि मेरे पास अपना खुद का एक बड़ा सा घर होना चाहिए. 

Photo: Instagram @anupampkher

मुझे कभी नहीं लगा कि मैं बहुत लैविश खाना खाऊं. वो भी ये सोचकर कि मैं अमीर हूं तो मुझे एक अच्छा खाना ही खाना चाहिए. नहीं कभी नहीं लगा मुझे ऐसा.

Photo: Instagram @anupampkher

जब इंसान इस दुनिया से चला जाता है तो प्रॉपर्टी के पीछे सिर्फ लड़ाइयां छोड़ जाता है. मैं नहीं चाहता कि घर के पीछे ये सब हो, इसलिए मैंने कभी खुद का घर खरीदा ही नहीं.

Photo: Instagram @anupampkher