10 May 2025
Credit: INSTAGRAM
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कई बड़े सितारे आम नहीं बल्कि देशभक्ति के जज्बे से भरे माहौल में पले-बढ़े हैं.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आज हम इस स्टोरी में आपको उन सितारों के बारे में बताएंगे जो आर्मी बैकग्राउंड से आते हैं.
प्रियंका चोपड़ा के माता-पिता दोनों भारतीय सेना में थे. उनके पिता अशोक चोपड़ा सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर हुए थे.
सुष्मिता सेन बॉलीवुड की मशहूर और पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक है. उनके पिता शुबीर सेन भारतीय वायु सेना में अधिकारी थे.
निम्रत कौर के पिता भूपेंद्र सिंह मेजर थे. जो कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. उन्हें मरणोपरांत शौर्य च्रक से सम्मानित किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग के पिता हरचरणजीत सिंह पनाग भारतीय सेना में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हैं.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पिता प्रदीप सिंह धूपिया इंडियन नेवी में ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा भी एक आर्मी बैकग्राउंड फैमिली से आती हैं, उनके पिता निरंजन सिंह चहल भारतीय सेना में कर्नल रैंक के अधिकारी रहे हैं.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की परवरिश भी कैंटोनमेंट्स में हुई है. उनके पिता अजय कुमार शर्मा सेना में कर्नल थे.