2 JULY 2025
Credit: Instagram
अक्सर अपनी फिल्मों से हंसाने-गुदगुदाने वाले राजकुमार राव की 'मालिक' फिल्म का ट्रेलर क्या रिलीज हुआ, हर कोई उनके बदले रूप को देखकर हैरान रह गया.
मजबूर से मजबूत बनने की कहानी को मालिक के जरिए दिखाते राजकुमार के बेखौफ और बेधड़क गैंगस्टर अंदाज को हर किसी ने पसंद किया. एक्टर लंबे समय बाद किसी निगेटिव शेड के कैरेक्टर को निभाते दिख रहे हैं.
हालांकि उनकी शुरुआत लव सेक्स और धोखा से हुई थी, जिसमें उन्होंने निगेटिव किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद शाहिद, अलीगढ़ में सीरियस और जजमेंटल है क्या में निगेटिव रोल निभाया था.
राजकुमार के साथ ही बॉलीवुड के कई ऐसे मेनस्ट्रीम एक्टर्स हैं जिन्होंने निगेटिव शेड या यूं कहें कि गैंगस्टर के किरदार को निभाकर उसमें जान डाली और अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी.
अजय देवगन ने साल 2002 में आई फिल्म कंपनी में दाऊद इब्राहिम जैसे डॉन की भूमिका निभाई थी. तो वहीं वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई (2010) हाजी मस्तान से इंस्पायर सुल्तान मिर्जा का किरदार निभाकर वाहवाही लूटी थी.
सीरियल किसर कहे जाने वाले इमरान हाशमी ने गैंगस्टर: अ लव स्टोरी (2006) में निगेटिव शेड के पुलिसवाले का किरदार निभाया था. तो वहीं वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई (2010) में डॉन के रोल से छा गए थे.
अपनी चॉकलेटी इमेज के लिए मशहूर विवेक ओबेरॉय ने कंपनी (2002), शूटआउट एट लोखंडवाला (2007) कृष (2006) तक में गैंगस्टर और विलेन की भूमिका निभाई थी.
इस लिस्ट में रोमांस किंग शाहरुख खान का भी नाम आता है. वो रईस (2017) में गैंगस्टर, डॉन (2006), डॉन 2 (2011) में ऐसे डॉन की भूमिका निभा चुके हैं जिनपर कोई भी दिल हार जाए.
बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त ने वास्तव: द रियलिटी (1999) में गैंगस्टर रघु का कैरेक्टर प्ले किया था, उन्हें आज भी इसके लिए जाना जाता है. वहीं शूटआउट एट लोखंडवाला (2007) में वो शमशेर खान बने थे.
मनोज बाजपेयी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) में सरदार खान के रूप में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी थी. फिल्म से उनके डायलॉग और सीन्स पर आज भी मीम्स बनते हैं.
गैंगस्टर का किरदार निभाने में अमिताभ बच्चन भी पीछे नहीं हैं. वो फिल्म अग्निपथ (1990) में विजय दीनानाथ चौहान और डॉन (1978) से नया बेंचमार्क सेट किया था.