गुरुवार की शाम 'पुष्पा' एक्टर अल्लू अर्जुन के लिए बेहद लकी रही. 24 अगस्त को 69वें नेशनल अवॉर्ड की घोषणा की गई, जिसमें 'पुष्पा' फिल्म के लिए अल्लू ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता.
पत्नी संग किया लिपलॉक
एक स्टार के लिए नेशनल अवॉर्ड कितना मायने रखता है, ये फीलिंग्स सिर्फ अवॉर्ड जीतने वाले ही बयां कर सकते हैं.
नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद स्टार अल्लू अर्जुन का वीडियो सामने आया, जिसमें वो खुशी से झूमते दिख रहे हैं.
नेशनल अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होते ही एक्टर का एक्साइटमेंट नेक्ट लेवल पर पहुंच गया. वो अपनों के संग इन खुशियों को सेलिब्रेट करते दिखे.
सेलिब्रेशन के वक्त अल्लू का बेटा और उनकी पत्नी भी वहां मौजूद रहे. हंसते-मुस्कुराते एक्टर ने अपनी वाइफ को गले लगाया और फिर लिपलॉक करके अपनी खुशी जाहिर की.
पत्नी के साथ ही उन्होंने बेटे को भी गले लगाकर अपनी फैमिली पर प्यार लुटाया.
अल्लू अर्जुन और उनकी वाइफ स्नेहा के प्यारे से वीडियो ने उनके फैंस का दिल खुश कर दिया है.
बता दें 'पुष्पा द राइज' फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अल्लू ने पुष्पा राज का किरदार निभाया था.
फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला. इसलिए मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट बनाने का फैसला किया. पुष्पा 2, 2024 में रिलीज होगी.