23 DEC 2024
Credit: Credit Name
फिल्ममेकर बोनी कपूर इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं. बोनी कपूर ने हाल ही में अपना हेयर ट्रांसप्लांट कराया है. अब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोनी ने इस प्रोसेस को लेकर लोगों को मोटिवेट किया.
बोनी ने लोगों को आश्वासन दिया कि अगर वो डॉक्टर्स और एक्सपर्ट की निगरानी में हेयर ट्रांसप्लांट कराते हैं तो इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता.
इस दौरान बोनी ने अपनी दिवंगत पत्नी और एक्ट्रेस श्रीदेवी के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि श्रीदेवी की वजह से उन्होंने देरी से हेयर ट्रांसप्लांट कराया, क्योंकि वो चाहती थीं कि बोनी पहले वजन कम करें.
बोनी बोले- मेरी पत्नी श्रीदेवी मुझे कहती थीं- बोनी पहले अपना वजन कम करो और फिर अपने बालों को फिक्स कर सकते हो.
इसके अलावा कई दूसरे लोगों ने मुझसे कहा था कि गंजे लोग लकी होते हैं. वो मुझे यश चोपड़ा का उदाहरण देते थे.
वो लोग कहते थे- देखो यश चोपड़ा के भी बाल नहीं हैं और वो कितने ज्यादा अमीर हैं. मैंने भी उनकी ये बात मान ली और फिर लंबे समय तक गंजा ही रहा.
बोनी आगे बोले- आखिरकार...एक दिन मैंने हेयर ट्रांसप्लांट के लिए खुद को राजी कर लिया. 3 दिन के अंदर डॉक्टर्स ने मेरे सिर पर 6 हजार हेयर लगा दिए.
रिजल्ट देखने के बाद मैंने अक्षय खन्ना को भी हेयर ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी. अक्सर लोगों को इस प्रोसेस में होने वाले दर्द से डर लगता है, लेकिन यकीन मानिए वो इतना भी ज्यादा नहीं है.
बोनी ने ये भी बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट से पहले उन्होंने 14 किलो वजन घटाया था, क्योंकि उनकी पत्नी श्रीदेवी ऐसा चाहती थीं.
वेट लॉस सीक्रेट पर बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा कि उन्होंने वजन घटाने के लिए डाइट फॉलो की थी और अब वो शेप में आ गए हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि एक्सरसाइज करना उनके लिए मुश्किल था, लेकिन फिर भी उन्होंने काफी वजन घटा लिया.