करोड़पति डायरेक्टर ने घटाया 26 किलो वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस, ली ये डाइट!

23 JULY 2025

Photo: Instagram @boney.kapoor @viralbhayani

कपूर खानदान के चिराग बोनी कपूर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है. बोनी ने अपना 26 किलो वजन घटाया है. वो फैट से फिट हो गए हैं.

बोनी का ट्रांसफॉर्मेशन

Photo: Instagram @boney.kapoor

बोनी कपूर की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं, जिसमें उनकी फिटनेस देख हर किसी के होश उड़ गए हैं. बोनी काफी फिट नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram @viralbhayani

बोनी का ट्रांसफॉर्मेशन देखने के बाद फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर फिल्ममेकर ने किस तरह अपना इतना वजन कम किया है?

Photo: Instagram @viralbhayani

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बोनी कपूर ने एक डिसिप्लिन लाइफस्टाइल के जरिए अपना वजन घटाया है. वो रात में डिनर नहीं करते, सिर्फ सूप लेते हैं. 

Photo: Instagram @boney.kapoor

रिपोर्ट की मानें तो बोनी ब्रेकफास्ट में सिर्फ ताजे फल और जवार की रोटी खाते हैं. बोनी ने वजन कम करने के लिए कोई भी हैवी वर्कआउट नहीं किया. उन्होंने सिर्फ डायटिंग करके अपना वजन कम किया है. 

Photo: Instagram @boney.kapoor

हालांकि, पिछले साल बोनी कपूर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर बात की थी. फिल्ममेकर ने कहा था- मेरी पत्नी श्रीदेवी मुझे कहती थीं कि बोनी पहले अपना वजन कम करो और फिर आप अपने बाल ठीक करा सकते हो.

Photo: Instagram @boney.kapoor

बोनी ने कहा था कि उनकी पत्नी श्रीदेवी हमेशा उन्हें वजन कम करने के लिए कहती थीं. बोनी ने कहा था कि लाइफस्टाइल बदलने के पीछे उनकी इंस्पिरेशन उनकी पत्नी ही हैं. 

Photo: Instagram @boney.kapoor

बोनी बोले थे- मुझे अपनी पत्नी की सलाह याद आई. उन्होंने मुझे कहा था कि हेयर ट्रांसप्लांट से पहले अपना वजन कम करो, इसलिए मैंने डाइट शुरू की और करीब 14 किलो वजन घटाया. मेरे लिए एक्सरसाइज करना मुश्किल है, लेकिन फिर भी मैंने वजन कम किया. 

Photo: Instagram @boney.kapoor