'कोई लड़की पास नहीं आती',  पर्दे पर विलेन बन बिगड़ी इमेज, सालों बाद छलका एक्टर का दर्द 

6 AUG 2025

Photo: Instagram @gulshangrover

गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से अपना दिल जीता. वो ज्यादातर विलेन के रोल में ही दिखाई दिए हैं. 

गुलशन का छलका दर्द

Photo: Instagram @gulshangrover

पर्दे पर विलेन बनने से एक्टर की पर्सनल लाइफ पर भी काफी असर पड़ा है. एक समय था जब महिलाएं उनसे डरने लगी थीं. उनके पास आने से बचती थीं. 

Photo: Archana Puran Singh Youtube Screengrab

गुलशन ग्रोवर ने एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में खुद इस बात का खुलासा किया है. दरअसल, गुलशन ग्रोवर दोस्त अर्चना के घर लंच के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर बातचीत की. 

Photo: Archana Puran Singh Youtube Screengrab

अर्चना के पति परमीत सेठी ने गुलशन से पूछा कि क्या उनकी ऑनस्क्रीन इमेज ने महिलाओं के मन में डर पैदा किया? 

Photo: Instagram @gulshangrover

इसपर गुलशन ग्रोवर ने जवाब दिया- जब तक सोशल मीडिया नहीं आया था, तो कोई लड़की पास नहीं आती थी, क्योंकि उन्हें लगता था कि जो स्क्रीन पर देखा था, वही पर्सनैलिटी है इस आदमी की.

Photo: Instagram @gulshangrover

गुलशन ग्रोवर ने ये भी बताया कि सोशल मीडिया के आने के बाद से चीजें किस तरह बदलीं. एक्टर बोले- जब सोशल मीडिया आया, उस वक्त जब मैंने पार्टी में पहुंचकर अर्चना को गले लगाया था तो बाकी लोगों ने देखा. 

Photo: Instagram @gulshangrover

/पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि फिल्म में तो भाग रही थी और यहां गले मिल रही है. ये क्या नॉनसेंस है. फिर धीरे-धीरे लोगों को समझ आने लगा कि वो सिर्फ रोल हैं. '

Photo: Instagram @gulshangrover

गुलशन ग्रोवर की बात करें तो वो 'राम लखन', 'हेरा फेरी', 'मोहरा' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं. अब जल्द ही वो फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' में दिखाई देने वाले हैं. 

Photo: Instagram @gulshangrover