28 March 2024
Credit: Social Media
हिना ख्वाजा बयात पाकिस्तानी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हैं. 69 साल की हिना लॉलीवु़ड शोज में मां या सास के रोल में नजर आती हैं.
कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस के पति रोजर दाऊद बयात का निधन हुआ है. एक्ट्रेस को पति की मौत का गहरा सदमा लगा है.
हिना बयात की कोई औलाद नहीं है. तमाम कोशिशों के बाद भी एक्ट्रेस को कभी मां बनने का सुख नहीं मिला.
बच्चे ना होने की वजह से उन्हें अक्सर ट्रोल भी किया जाता है. अब हिना ने एक नए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जब भी कंसीव किया हमेशा उनका मिसकैरिज हो गया.
हिना ने बताया कि उन्होंने और उनके दिवंगत पति ने हमेशा ही पेरेंट बनने का सपना देखा, लेकिन अफसोस ये हो नहीं सका.
हिना बोलीं- मैं और मेरे पति हमेशा से बच्चे चाहते थे. हमें बच्चे बहुत ज्यादा पसंद थे. लेकिन कुछ चीजें अल्लाह की तरफ से होती हैं.
हम पढ़े-लिखे लोग हैं. हमने अपनी तरफ से भी कई बार कोशिश की. लेकिन ट्रीटमेंट से मैंने कभी कंसीव नहीं किया.
बल्कि मैंने कई बार नेचुरली कंसीव किया. लेकिन प्रेग्नेंसी कभी आगे नहीं बढ़ पाई.
ऐसे में फिर एक वक्त पर हमें एहसास हुआ कि अल्लाह हमें इसके लिए मना कर रहा है. हमने यही सोचा अगर अल्लाह कुछ नहीं दे रहा तो उसके पीछे भी कोई वजह होगी.
हां, अगर आज बच्चे होते तो शायद मुझे सहारा होता. मेरा अकेलापन दूर हो जाता. लेकिन दूसरा पहलू ये भी है कि अगर बच्चे होते तो उनकी जिम्मेदारियां भी बहुत होतीं.
अब तक तो वो कॉलेज जाने लगते तो फिर मुझे और प्रेशर होता. तो शायद अल्लाह ने मुझपर कर्म किया कि मुझे इस मुश्किल में नहीं डाला.
मुझे लगता है कि ऊपर वाला जो करता है बेहतर ही करता है. शायद उसने मुझे किसी बड़ी मुश्किल से बचा लिया है.