कॉलेज में की मारपीट, फिर एक्टर को जाना पड़ा जेल, C ग्रेड मूवी से बना करोड़पति

13 Oct 2023

Credit: किरण कुमार इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मशहूर विलेन किरण कुमार हाल ही में शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी में नजर आए. फिल्म रिलीज के बाद उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में करियर में आए उतार-चढ़ाव पर बात की. 

किरण कुमार ने सुनाई कहानी 

उन्होंने FTII का किस्सा शेयर करते हुए कहा- कॉलेज में मेरी अकसर डायरेक्शन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स संग लड़ाई होती रहती थी. एक बार हम अटैक किया गया.

लड़ाई-झगड़े के बाद पुलिस आई. मुझे और रजा मुराद को ले गई. तंजिया साहब जो हमारे गुरू थे उन्होंने हमें पुलिस स्टेशन से बाहर निकाला. पर प्रिसिंपल ने गुस्से में हमें कॉलेज से बाहर कर दिया था.

मैं कॉलेज से निकाला गया, तो स्टूडेंट्स ने हड़ताड़ कर दी, जो कि 45 दिन तक चली थी. मामला शांत कराने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों को बुलाया गया. इसमें बीआर चोपड़ा और एके अब्बास जैसे लोग शामिल थे. 

चोपड़ा अंकल ने मुझे कहा कि बेटा तुम ऐसे नहीं थे. क्यों लड़ाई-झगड़ें में पड़े हो. फिर मैंने प्रिसिंपल से माफी मांगी और मामला सुलझ गया. इसके बाद अब्बास ने मुझे फिल्म में एक रोल भी ऑफर किया, जिसके लिए 7500 रुपये मिले थे.

इसी इंटरव्यू में किरण ने भी बताया कि अपना सपनों का घर बनाने के लिए उन्होंने बी और सी ग्रेड मूवीज में भी काम किया. क्योंकि इन फिल्मों से उन्हें अच्छा पैसा मिल रहा था. 

एक्टर कहते हैं कि उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हर मुश्किल पार करते गए.