पहले वजन घटाया, फिर कराया हेयर ट्रांसप्लांट, इतने बदल गए 69 साल के बोनी कपूर

26 June 2025

Credit: Boney Kapoor

फिटनेस जर्नी में 69 साल के बोनी कपूर काफी आगे आ चुके हैं. बीते 20 सालों में बोनी ने धीरे-धीरे ही सही, पर काफी वजन कम किया है. 

बोनी कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन

वजन घटाने में समय लगता है. लगातार एक्सरसाइज, डायट को फॉलो करना पड़ता है. बोनी कपूर ने डेडीकेशन के साथ इस काम को किया है. 

कुछ महीनों पहले तो बोनी ने हेयर ट्रांसप्लांट भी करवाया, जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी. बोनी को 5 डिग्री बॉल्डनेस थी. लेकिन डॉक्टर की मदद से उन्होंने ट्रांसप्लांट करवाया.

बोनी के सिर पर बाल आ गए हैं. उनका बॉल्डनेस खत्म हो चुका है. फैन्स के बीच इनकी फिटनेस और हेयर ट्रांसप्लांट के काफी चर्चे हो रहे हैं. 

हाल ही में बोनी कपूर, भाई अनिल कपूर के साथ मां की अस्थियां विसर्जित करने के लिए गए थे. इस दौरान की कुछ तस्वीरें अनिल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. 

बोना कपूर की बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी उन्हें फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं. कुछ दिनों पहले जाह्नवी ने पोस्ट शेयर की थी.

इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि पापा बोनी कपूर ने 12 किलो वजन कम कर लिया है. फैन्स भी बोनी को फिट देखकर काफी खुश हो रहे हैं.