68 साल के बोनी का ट्रांसफॉर्मेशन, 14kg घटा वजन, फिटनेस के पीछे 'जान', कौन है वो?

19 Aug 2024

Credit: Instagram

फिल्ममेकर बोनी कपूर 68 साल की उम्र में जिस तरह खुद का ख्याल रखते हैं, वो इंस्पिरेशनल है.

बोनी का ट्रांसफॉर्मेशन

कुछ समय पहले उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया था. अपना वजन भी घटाया. तबसे उनके लुक में लगातार परिवर्तन देखने को मिलता रहता है.

बोनी ने इंस्टा पर लेटेस्ट लुक के साथ अपनी नई तस्वीर शेयर की है. इसमें वो हैंडसम हंक नजर आ रहे हैं.

कौन कहेगा वो 68 साल के हैं. ऐसा लगता है जैसे उनकी ऐज रिवर्स हो रही हो. अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन का क्रेडिट उन्होंने पत्नी श्रीदेवी को दिया है.

फोटो में बोनी ब्लू कलर की कॉलर टी-शर्ट में दिखते हैं. ब्लू शेड्स उनके लुक को और भी किलर बना रही है.

कैप्शन में बोनी कपूर ने लिखा- बाल और मजबूत हो रहे हैं. मैं पहले से बेहतर दिख रहा हूं. 14 किलो वजन घटा लिया, 8 किलो और बाकी है.

मेरी इंस्पिरेशन मेरी जान है. उनके द्वारा बनाई हुई आर्ट मेरे पीछे लगी हुई है. उनके विचार हमेशा मेरे साथ हैं. वो हर वक्त मेरे साथ रहती हैं.

बोनी की तस्वीर के पीछे कई सारे पेंटिंग्स बनी हैं. इन तस्वीरों को उनकी पत्नी श्रीदेवी ने बनाया था. आज भी वो पत्नी की यादों को संजोए हुए हैं.

बोनी की फोटो पर भाई संजय कपूर ने कमेंट कर लिखा- तुम पर गर्व है. ओरी, जाह्नवी कपूर ने हार्ट इमोजी पोस्ट की है. अर्जुन ने पिता की फोटो को लाइक किया है.

एक इंटरव्यू में बोनी ने बताया था कि वो अपनी हेल्थ को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं. उनके बच्चों को उनकी बेहद फिक्र है.