जाह्नवी के बॉयफ्रेंड संग पोज देने से बोनी कपूर का इनकार, बोले- उसका फोटो मत डालना

11 MARCH 2024

Credit: Yogen Shah

बोनी कपूर अपने बिंदास नेचर और फनी सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से फेमस हैं. इसका सबूत देता उनका एक वीडियो सामने आया है.

बोनी का वीडियो वायरल

सोमवार को फिल्ममेकर को एयरपोर्ट पर देखा गया. ऑल रेड लुक में बोनी का स्वैग दिखा. वो काफी हैंडमस लग रहे थे.

पैप्स को देखते ही बोनी कपूर पोज देने लगे. वो खुश दिख रहे थे. तभी पीछे से जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया नजर आए.

बोनी और शिखर साथ में कहीं जा रहे थे. एक्टर को देखते ही पैप्स ने फिल्ममेकर से शिखर संग फोटो पोज देने की रिक्वेस्ट की.

लेकिन बोनी ने पैप्स की ये बात मानने से साफ इनकार कर दिया. वो अकेले पोज देने लगे और शिखर संग पोज देने से मना किया.

बोनी ने कहा- साथ में नहीं. तुम उसका डालना ही मत. बोनी की ये बात सुनकर पीछे से आ रहे शिखर मुस्कुराने लगते हैं.

इसके बाद शिखर आगे निकल जाते हैं. बोनी पैपराजी को पोज देते में बिजी रहते हैं. बोनी और शिखर की ट्यूनिंग लोगों को पसंद आ रही है.

बोनी के ऑल रेड लुक पर लोगों ने कमेंट किए. यूजर्स ने उन्हें सैंटा क्लॉज बताया. कईयों ने वीडियो देख लाफिंग इमोजी बनाया है.

शिखर के वर्कफ्रंट की बात करें, वो डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म स्काई फोर्स में वो अक्षय कुमार संग नजर आएंगे. फिल्म 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी.