67 साल के सनी देओल का ट्रांसफॉर्मेशन, क्लीन शेव लुक में दिखे-घटाया वजन, फैंस हैरान 

17 July 2025

Photo: instagram @iamsunnydeol

गदर के एक्टर सनी देओल ने पिछले दिनों बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी की थी. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने वीडियो भी शेयर किया था.

सनी का बदला लुक

Photo: instagram @iamsunnydeol

अब सनी की नई पोस्ट सामने आई है. वो नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. एक्टर ने इसके लिए अपना लुक भी बदला है.

Photo: instagram @iamsunnydeol

सनी ने इंस्टा पर नई फोटोज पोस्ट की हैं. इनमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलता है. वो क्लीन शेव लुक में नजर आए.

Photo: instagram @iamsunnydeol

तस्वीरों में देखा जा सकता है सनी ने दाढ़ी और मूंछें कटवा ली हैं. वो डिफेंडर गाड़ी पर बैठे हुए अपना कूल स्वैग दिखा रहे हैं.

Photo: instagram @iamsunnydeol

सनी लद्दाख में हैं. उन्होंने स्वैटर और कैप पहनी है. काला चश्मा लगाए कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.

Photo: instagram @iamsunnydeol

उनका वजन भी पहले से काफी घट गया है. वो स्लिम दिखे. क्लीन शेव होने की वजह से वो और भी लीन लग रहे हैं.

Photo: instagram @iamsunnydeol

नए लुक में अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा- फ्रेश लुक, नया डायरेक्शन. फैंस का अनुमान है सनी ने ये लुक फिल्म रामायणम् के लिए लिया है.

Photo: instagram @iamsunnydeol

कमेंट बॉक्स में लोग जय हनुमान के नारे लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हनुमान बनने की तैयारी शुरू हो गई है. किसी ने लिखा- जय श्री राम.

Photo: instagram @iamsunnydeol

फैंस सनी को हनुमान के रोल में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. ये फिल्म अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी. रामायणम् में राम का रोल रणबीर कपूर करेंगे.

Photo: instagram @iamsunnydeol