शादी के 36 साल बाद ल‍िया तलाक, 66 साल में एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी, बताया कौन हैं शौहर 

16 APRIL'24

Credit: Instagram

पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने 66 साल की उम्र में दूसरा निकाह किया. इस पर खूब कन्ट्रोवर्सी हुई, लोगों ने कई बातें कही. 

एक्ट्रेस ने कराई शौहर से मुलाकात

इसके बाद से ही एक्ट्रेस कई मौकों पर अकेली दिखीं तो फैंस को फिक्र होने लगी कि क्या बुशरा फिर से अकेली हो गई हैं. उनके शौहर कहां हैं?

बुशरा ने एक व्लॉग शेयर कर अपने पति इकबाल हुसैन से सबकी मुलाकात करवाई. साथ ही फैंस के सभी सवालों का जवाब भी दिया है.

बुशरा ने बताया कि उन्होंने 66 साल की उम्र में इक्बाल हुसैन से दूसरी शादी की, जो कि पाकिस्तान के एक फेमस एक्टर रहे हैं और अब डायरेक्टर हैं.  

बुशरा ने कहा कि मैं तलाक ले चुकी थी, लेकिन किसी को बताया नहीं था. मैं हमेशा से इंडिपेंडेंट रही हूं. भरा पुरा परिवार है तो ऐसा कुछ नहीं था कि मुझे किसी पार्टनर की तलाश रही हो. 

हम जब मिले, हमारी दोस्ती हुई, धीरे धीरे बताया परिवार और दोस्तों को. बड़ी बात ये कि परिवार में किसी को एतराज नहीं हुआ लेकिन आसपास लोगों ने बहुत बातें बनाई. 

इक्बाल ने बताया कि बुशरा तब काफी अपसेट हो गई थीं. वो ताने सुन सुनकर थक गई थीं. शादी करने से पीछे हट गई थीं. लेकिन दोस्तों और परिवार के मिन्नत करने पर मानी थीं. 

बुशरा ने बताया कि 36 साल की शादी को तोड़ना उनके लिए आसान नहीं था. उनकी शादी में दिक्कतें लंबे समय से चल रही थीं.

लेकिन कभी बच्चों-परिवार-इमेज की वजह से अलग होने का फैसला नहीं लिया था. तलाक होने का ये मतलब नहीं कि कोई इंसान बुरा है.

ये बस आपको वक्त के साथ एहसास होता है कि आप साथ नहीं रह सकते. पहले जो चंचलता लगती है वो बाद छिछोरापन लगने लगता है.

67 साल की बुशरा आंगन टेढ़ा, रंग तरंग, फिफ्टी फिफ्टी जैसे कई पाक ड्रामा के लिए जानी जाती है. उनकी पहली शादी इक्बाल अंसारी से हुई थी.