साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी भले ही 67 साल के हो गए हैं, लेकिन इंडस्ट्री में आज भी उनकी स्टारडम बरकरार है. वो लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं.
11 अगस्त को उनकी भोला शंकर फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज है.
फिल्म में कीर्ति सुरेश उनकी बहन की भूमिका निभाती दिखाई देंगी. दोनों काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं, लेकिन एक इवेंट में चिंरजीवी ने ऐसी बात कह दी कि जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
चिरंजीवी ने स्टेज पर आकर कीर्ति के लिए अफेक्शन शो किया और कहा- ये इस फिल्म में मेरी बहन बनी हैं, लेकिन कल ये मेरी लव इंटरेस्ट बन सकती हैं.
मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता कि इतनी सुंदर लड़की कीर्ति मुझे भाई बोले. मैंने इसे कहा है कि इस फीलिंग को यहीं खत्म कर दे, क्योंकि ये सिर्फ एक फिल्म थी.
मैं इनके साथ रोमांस करने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहता हूं. मेरी अगली फिल्म में, जहां अलग तरह की फीलिंग देनी है. सच कहूं तो मैं इनके काम से बेहद इम्प्रेस हूं.
एक्टर का ये रोमांस वाला स्टेटमेंट फैंस के बीच वायरल हो रहा है. कमेंट कर चिरंजीवी को खूब ट्रोल किया जा रहा है.
वहीं कई लोगों ने कहा- 37 साल छोटी है वो, एक फिल्म में बहन बनाया अब हीरोइन बनाना है. क्या बात है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि, चिंरजीवी 1980 में Punnami Naagu फिल्म में कीर्ति सुरेश की मां मेनका सुरेश के अपोजिट भी काम कर चुके हैं.