पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी कर ली है. और इस खबर ने पूरे देश को हैरान कर दिया है.
ये हम नहीं, बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस और कॉमेडियन बुशरा अंसारी का कहना है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पाकिस्तानी मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करती नजर आ रही हैं.
67 साल की बुशरा वीडियो में कहती सुनाई दे रही हैं कि आज सुबह से मेरे पास फोन आ रहे हैं. इस मुल्क में आग लगी हुई है. क्या, सना जावेद ने शोएब मलिक से शादी कर ली.
"सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें आ रही हैं वो सच्ची हैं या झूठी हैं. ये सब तो देख ही रहे हैं हम.और जो फोन आ रहे हैं मुझे? और जो चैनलों के मुझे फोन आ रहे हैं, मुझे तो गुस्सा ही चढ़ गया भाई."
"इतनी चिढ़ चढ़ती है मुझे कि अगर किसी की पर्सनल लाइफ में कुछ बात हुई है तो मुझे क्यों फोन कर रहे हो. मैं क्या उसके साथ स्कूल में पढ़ती थी. शोएब मलिका क्या मेरा क्लासमेट था?"
"वो सना जावेद मेरे साथ बचपन में खेलती थी. मैं उनकी फैमिली में हूं क्या. और मैं क्यों बताऊं, क्यों मैं अपनी टिप्पणी दूं. कोई इस पर तो बात कर नहीं रहा कि मुल्क का हो रहा है, दुनिया पागल हो रखी है. मुल्क में बेरोजगारी है, भूख है, इलेक्शन नहीं हो रहे."
"हम आपको एंटरटेन करने की कोशिश कर रहे हैं और आपका काम है, सना जावेद ने शोएब मलिक से शादी कैसे कर ली. उसकी पहले शादी उससे हुई थी. बंद कर दें ये सब करना."