30 Mar 2024
Credit: Instagram
झक्कास एक्टर अनिल कपूर अपने बड़े भाई और प्रोड्यूसर बोनी कपूर से 'नो एंट्री' के सीक्वल की कास्टिंग को लेकर नाराज हैं.
'नो एंट्री' 2005 में रिलीज हुई थी, जिसमें अनिल के अलावा सलमान खान, फरदीन खान, बिपाशा बसु, ईशा देओल और सेलीना जेटली जैसे सितारे थे.
फिल्म के सीक्वल में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर के लीड रोल में हैं, लेकिन अनिल कपूर कहानी का हिस्सा नहीं होंगे.
जूम को दिये इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा- इससे पहले मैं अपने भाई को 'नो एंट्री' के सीक्वल और इसमें शामिल एक्टर्स के बारे में बताता, खबर लीक हो गई.
'इस वजह से वो गस्से में हैं. मुझे पता है कि वह नो एंट्री के सीक्वल का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन जगह नहीं थी. मैं ये भी बताना चाहता था कि वो फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए.'
उन्होंने कहा कि 'वरुण और अर्जुन पर्सनल लाइफ में अच्छे दोस्त हैं. उनकी दोस्ती के जरिये कहानी को सही तरीके से पर्दे पर उतारा जा सकता है. वहीं दिलजीत बड़े स्टार हैं.'
'दिलजीत की अपनी फैन फॉलोइंग है. आज के समय में मैं इसे रिलेटबल तरीके से बनाना चाहता है. इसलिये मैंने ये कास्टिंग की.'
'मेरा भाई इस बात को नहीं समझ पाया. वो अब तक मुझसे अच्छे से बात नहीं कर रहा है. उम्मीद करता हूं कि जल्द ही सब ठीक होगा.'
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'नो एंट्री' के सीक्वल का शूट दिसंबर 2024 में होगा और 2025 में फिल्म को रिलीज किया जाएगा.