Ex से नफरत होती तो बच्चा क्यों करती? बोलीं नीना गुप्ता, ब‍िना शादी प्रेग्नेंसी पर हुआ था हंगामा 

20 AUG 2025

Photo: Instagram @neena_gupta

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में बनी रही, क्योंकि एक्ट्रेस बिना शादी के ही मां बन गई थीं. 

जब नीना ने कही ये बात

Photo: Instagram @neena_gupta

दरअसल, नीना गुप्ता एक समय पर वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग रिश्ते में थीं. इस दौरान वो प्रेग्नेंट हो गई थीं. मगर नीना ने समाज की परवाह किए बगैर बेटी को जन्म दिया और सिंगल पेरेंट बन लाडली की परवरिश की. 

Photo: Instagram @neena_gupta

बेटी मसाबा के शो मसाबा-मसाबा में नीना गुप्ता ने एक दफा EX संग अपने रिश्तों, सिंगल मदरहुड जर्नी और बेटी संग बॉन्ड पर बात की थी. 

Photo: Instagram @neena_gupta

नीना गुप्ता से पूछा गया था कि क्या उन्हें अपने एक्सेस के लिए नाराजगी या गुस्सा है? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था- मेरा मानना है कि एक बार जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो उससे नफरत कैसे हो सकती है? 

Photo: Instagram @neena_gupta

'आप साथ नहीं रह सकते, आप एक नहीं हो सकते. मैं अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स से नफरत नहीं करती हूं. मैं अपने एक्स हसबैंड से भी नफरत नहीं करती. मुझे नफरत क्यों करनी चाहिए?'

Photo: Instagram @neena_gupta

नीना गुप्ता ने एक्स बॉयफ्रेंड विवियन रिचर्ड्स संग अपने बॉन्ड पर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो किसी से नफरत नहीं करती हैं.

Photo: Instagram @neena_gupta

एक्ट्रेस बोली थीं- अगर कोई मुझे इतना बुरा लगता है तो मैं उससे बच्चा पैदा करूंगी ही क्यों? मैं पागल हूं क्या?

Photo: Instagram @neena_gupta

वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता 66 की उम्र में भी फिल्मों में सुपर एक्टिव हैं. हाल ही में वो फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में दिखी थीं. 

Photo: Instagram @neena_gupta