66 की एक्ट्रेस, 22 साल के लड़के से मिला शादी का प्रपोजल, शरमाकर बोली- इस उम्र में...

27 Feb 2024

Credit: Saba Faisal

सबा फैसल पाकिस्तानी सिनेमा की एक बहुत ही फेमस एक्ट्रेस हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

66 की एक्ट्रेस को मिला शादी का प्रपोजल

सबा फैसल 66 साल की हैं. पाकिस्तानी शोज में वो ज्यादातर हीरो-हीरोइन की मां या सास के रोल में नजर आती हैं.

लेकिन इस उम्र में भी एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से यंग स्टार्स को टक्कर देती हैं. यही वजह है कि यंग जनरेशन के लोग भी उनके लिए दीवाने हैं.

सबा फैसल ने अब एक पाकिस्तानी टॉक शो में बताया कि उन्हें अभी भी 22 साल की उम्र के लड़कों से शादी के प्रपोजल मिलते हैं. 

एक्ट्रेस ने शो में कहा- मुझे फैंस के मैसेज बहुत आते हैं.  मुझे एक लड़के का मैसेज आया. उसने कहा मैं 22 साल का हूं.

इस ऐज में भी अगर आप मुझे हरी झंडी दिखाएं तो मैं फौरन आजाऊं और शादी के लिए आपका हाथ मांग लूंगा.

एक्ट्रेस हंसते हुए बोलीं- मैंने जवाब दिया किससे हाथ मांगोगे...? मेरे नातिन से जो 9 साल का है. उसी से ही मेरा हाथ मांग सकते हैं. 

एक्ट्रेस से इसपर पूछा गया कि क्या ऐसे मैसेज उनके हसबैंड देखते हैं? इसपर सबा फैसल ने जवाब दिया- हां, वो मैसेज देखते हैं और खूब हंसते हैं. 

सबा फैसल की बात करें तो वो तितली, हसद, खास, कयामत, इश्क है, प्यार दीवानगी है जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.