'एक उम्र के बाद फिजिकल...', ऑनस्क्रीन रोमांस पर ये क्या बोल गईं 66 साल की नीना गुप्ता?

19 June 2025

Credit: Neena Gupta

एक्ट्रेस नीना गुप्ता 66 साल की हैं. अबतक बॉलीवुड में 500 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. काफी सालों के गैप के बाद नीना ने आयुष्मान खुराना की 'बधाई दो' से वापसी की थी. 

नीना ने कही ये बात

ओटीटी पर भी नीना अपना दमखम दिखाती नजर आती हैं. इनकी एक्टिंग की हर जगह तारीफ होती दिखती है. हाल ही में एक इंटरव्यू में नीना ने अनुपम खेर संग ज्यादा उम्र वाले कपल्स के बीच रोमांस दिखाने पर बात की. 

नीना ने कहा- एक शब्द है हिंदी में फूहड़पन, मतलब वल्गैरिटी. वो नहीं आनी चाहिए. डायरेक्टर और एक्टर दोनों पर निर्भर करता है.

लोगों के दिमाग में ये बात है कि आप एक उम्र के बाद कोई कपल को फिजिकली क्लोज नहीं दिखा सकते हो. वो गंदा दिखेगा. ऐसा नहीं है.

अगर लोगों के अंदर सेंसेबिलिटी आ जाए तो क्या ही कहना. चीजों को दूसरे नजरिए से देखना होगा. मैं एक बहुत जरूरी बात आपको बताना चाहती हूं. 

60-70 की उम्र वाला कपल अपनी लाइफ में रोमांस नहीं चाहता, ये सोचना गलत है. ऐसा सोचना नहीं चाहिए. खासकर इंडिया में लेडीज सोचती हैं कि बस हो गया. 

पर अब मैं देखती हूं कि मिडिल एज की महिलाएं जिम जा रही हैं. वो फिट रहना चाहती हैं. इच्छा होनी चाहिए. कौन सपने नहीं देखता?

रही बात ऑनस्क्रीन बूढ़े एक्टर्स के बीच रोमांस दिखाने की तो डायरेक्टर्स उसको सहज तरीके से दिखा रहे हैं तो इसमें दिक्कत क्या है. उम्र के साथ प्यार खत्म थोड़ी न होता है.