अनिल कपूर कितने फिटनेस फ्रीक हैं, इस बात से तो सभी वाकिफ हैं. एक्टर 66 साल के हैं, लेकिन एक भी दिन वर्कआउट करना नहीं भूलते हैं.
अनिल ने हाल ही में वर्कआउट सेशन की फोटोज शेयर की, जहां वो बिना शर्ट के, सिर्फ हाल्फ पैंट पहने दिख रहे हैं. वहीं सिर पर फर कैप पहनी है.
अनिल का ऐसा जुनून देख हर किसी के होश उड़ गए हैं. क्योंकि एक्टर कड़ाके की ठंड में ऐसा वर्कआउट कर रहे हैं, जो आसानी से कोई नहीं कर सकता है.
Pic Credit: Getty Imagesअनिल आजकल कायरोथेरेपी यानी कोल्ड थेरेपी के जरिए फैट लूज कर रहे हैं. इस तरह की एक्सरसाइज को प्रोफेशनल्स की देख-रेख में ही किया जाता है.
Pic Credit: Getty Imagesअनिल माइनस 110 डिग्री सेल्सियस की ठंड में कार्डियो कर रहे हैं. रूम से बाहर निकलते ही उनके साथ ठंडी ठंडी स्टीम भी साथ निकलती दिखाई देती है.
Pic Credit: Getty Imagesअनिल ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- 40 में नॉटी होने का टाइम गया. ये वक्त है 60 में सेक्सी होने का. फाइटर मोड ऑन है.
Pic Credit: Getty Images
अनिल का ये अंदाज देख फैंस भी हैरान हो गए हैं. यूजर्स उनकी पत्नी सुनीता को टैग कर कह रहे हैं कि- मैम इन्हें कंट्रोल कीजिए.
वहीं कई लोग अनिल के डेडिकेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लिख रहे हैं- सर आप कमाल हो. ये है आपकी जवानी का राज. इस उम्र में ये हिम्मत, जवाब नहीं.
अनिल के इस वीडियो पर उनकी बेटी रिया ने भी कमेंट कर प्यार लुटाया है. वहीं कपिल शर्मा ने भी इस वर्कआउट को करने की इच्छा जाहिर की है.
Pic Credit: Getty Images