बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं.
हर रोज सुबह जल्दी उठकर जिम करना, ट्रेडमिल पर दौड़ना, ग्राउंड में एक्सरसाइज करना, यह अनिल का रूटीन है.
अनिल कपूर अक्सर ही अपने इस वर्कआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नजर आते हैं.
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, अनिल ने एक वीडियो शेयर किया है.
इसमें एक्टर मुंह पर अजीब तरह का ऑक्सीजन मास्क लगाए ट्रेडमिल पर दौड़ते नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही एक्टर ने कमर पर एक हारनेस बांधा है, जिसमें कमर की तरफ रस्सी बंधी हुई है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि अनिल की ट्रेडमिल की स्पीड काफी हाई है. वह काफी तेज दौड़ रहे हैं.
फैन्स अनिल की फिटनेस को देखकर हैरान हो रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, कार्तिक आर्यन और शिल्पा शेट्टी भी इनकी फैन हो रही हैं.
पर कुछ लोग अनिल कपूर के इस मास्क के बारे में पूछ रहे हैं. उनका पूछना है कि आखिर ये उन्होंने क्यों लगाया हुआ है?